शेयर बाज़ार स्टॉक (या शेयर) की खरीद-बिक्री के बारे में तो आपने सुना हे होंगे लेकिन आज में आपको RBI Retail Direct स्कीम के बारे में बताऊंगा   

RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम (RDG) एक सरकारी योजना है। जो व्यक्तिगत निवेशकों को ऑनलाइन सरकारी बॉन्ड खरीदने और बेचने की अनुमति देती है।  

RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम (RDG) को 5 फरवरी 2021 को लॉन्च किया गया था। 

RDG स्कीम को लांच करने के पीछे सरकार की मंशा यह है। कि सरकारी बॉन्ड में निवेश करना अधिक आसान और सुविधाजनक हो जाए। इससे अधिक निवेशक सरकारी बॉन्ड में निवेश करेंगे, 

बॉन्ड का प्रकार मैच्योरिटी अवधिन्यूनतम निवेश राशिट्रैज़री बिल 2 वर्ष, 3 वर्ष, 5 वर्ष, 10 वर्ष ₹100 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) बांड 10 वर्ष, 15 वर्ष, 20 वर्ष, 30 वर्ष ₹1,000 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 5 वर्ष, 10 वर्ष ₹5,000 

आपको इसमें इन्वेस्ट करने के लिये RBI की वेबसाइट RDG खाता खोलें रजिस्ट्रशन करे और इन्वेस्ट करे ! अधिक जानकारी

सबसे अच्छी बात की RBI Retail Direct skem में आप 100 रुपये से इन्वेस्ट कर सकते ये शेयर बाज़ार जैसा नहीं है सेफ है एक दम 

USA 5 best tech news apps for Android in 2023