120 वाट के फास्ट चार्ज के साथ आया Vivo का पावरफुल और अमेजिंग लुक वाला 5g फोन, 19 मिनट में होता है चार्ज

Vivo Y100t 5G :- फ़ोन निर्माता कंपनी वीवो की तरफ से तेज चार्जिंग सपोर्ट वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जा चुका है. कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम  Vivo Y100t 5G है. फिलहाल कंपनी ने इसे चीनी बाजार में नए Y100-सीरीज फोन के तौर पर पेश किया है. यह सीरीज में उपलब्ध मॉडल वीवो Y100 और वीवो Y100i को जॉइन करता है, जिन्हें पिछले साल मार्केट में उतारा गया था.

मिलता है दमदार प्रोसेसर 

जहां Y100 स्नैपड्रैगन 695 और Y100i डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर के साथ  नया Y100t ज्यादा पावरफुल डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाता है. Vivo Y100t 5G में 6.64-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 8GB/12GB रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 256GB/512GB इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर की जाती है.

Vivo

Vivo Y100t 5G में आती है शानदार बैटरी 

फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई कि यह फोन कौन से ओएस वर्जन पर रन होता है. फोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाती है.  सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. रियर में OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर आता है. फोन के अन्य मुख्य फीचर्स में एनएफसी, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक मिलता है. इस फोन का वजन केवल 200 ग्राम है.

Also Read:- 200MP के दमदार कैमरे के साथ मार्केट में आया Nokia का ये खूबसूरत 5g स्मार्टफोन, फोटो क्वालिटी लडकियों को आ रही बहुत पसंद

दो रंगो में खरीद सकते हैं यह फोन 

इसे व्हाइट और ब्लू कलर्स में खरीद सकते है. फिलहाल Vivo Y100t की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. कीमत की पुष्टि 23 फरवरी को होने की संभावना है. उसी दिन चीन में वीवो चाइना की वेबसाइट, JD.com और Tmall जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से इसकी प्री-सेल की शुरुआत होगी. आपको बता दें कि Y100t, iQOO Z8x का एक ट्विक वर्जन है, जो पिछले साल चीन में स्नैपड्रैगन 782G चिप के साथ आया था. ऐसा लगता है कि, अलग-अलग चिपसेट होने के अलावा, दोनों डिवाइसों में समान स्पेक्स हो सकते है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यही डिवाइस कुछ अन्य बाज़ारों में Vivo Y100 GT के रूप में पेश किया जा सकता है. 

Author Profile

Mukul
Hello my name is Mukul Kumar. I am working as a content writer on Tech Nut since 2023. I have done master degree in commerce. My aim is that every Job Update should reach you as soon as possible

Leave a Comment