5,999 में घर ले जाओ Tecno का ये धांसू स्मार्टफोन, फीचर्स के मामले में सबको दे रहा मात सबसे सस्ता स्मार्टफोन

टेक डेस्क :- Indian Market में आए दिन नए नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते है. इसी क्रम में टेक्नो ने आज भारतीय बाजार में एक और सस्ता स्मार्टफोन Tecno POP 8 लॉन्च किया है. यह लो बजट मोबाइल बैंक ऑफर्स के साथ केवल 5,999 रुपये में सेल के लिए मौजूद होगा जिसमें 8GB RAM (4GB+4GB), 90Hz Display, 8MP Selfie Camera और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स Offer की जाती है. आइये इस फ़ोन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करते है.

Tecno POP 8 में मिलते हैं विभिन्न फीचर्स 

Tecno POP 8 स्मार्टफोन में 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी + डिस्प्ले मिलती है. पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी हुई है व 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम कर सकती है. Tecno POP 8 को यूनिसोक टी606 एआरएम कोर्टेक्स-ए53 आक्टकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है जो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है. टेक्नो पॉप 8 को Memory Fusion टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है. यह तकनीक फोन की 4जीबी फिजिकल रैम में एक्स्ट्रा 4जीबी वचुअल रैम Connect करती है जिससे मोबाइल को 8 जीबी रैम की Strength प्राप्त होती है.

Tecno

मिलता है ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी के लिए Tecno POP 8 में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट मिलता है. जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेसर तथा सेकेंडरी एआई लेंस ऑफर किये जाते है. इसी प्रकार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन डुअल एलइडी फ्लैश से लैस 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट के साथ आता है. पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच बैटरी मिलती है. वहीं इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल को 10वॉट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ ऑफर किया जाता है.

साइड फ्रेम पर मिलता है फिंगरप्रिंट

अगर इस फोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो टेक्नो पॉप 8 में 1TB SD Card लगा सकते है.  सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड फ्रेम पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इस फोन में 100% Recyclable Back Cover का यूज़ किया गया है. Tecno POP 8  महज़ 8.75mm मोटा है.  फोन में Double dts Speakers मिलते है. इसमें FM Radio तथा OTG जैसे विकल्प भी उपलब्ध है.

कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध

Tecno POP 8 Mystery White, Alpenglow Gold, Magic Skin और Gravity Black कलर में उपलब्ध है जिसे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है. Tecno POP 8 स्मार्टफोन फिलहाल सिंगल मेमोरी वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज मिलती है. Tecno POP 8 का प्राइस 6,499 रुपये है जो आने वाली 9 जनवरी से देश में सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है. बैंक ऑफर के तहत कंपनीकी तरफ से इस पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद फोन का इफेक्टिव प्राइस 5,999 रुपये हो जाएगा. 

Author Profile

Deep
My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.

Leave a Comment