24GB रैम के साथ आया Redmi K70 Pro दमदार 5g फोन मात्र 29 मिनट में होगा चार्ज कैमरा ऐसा की DSLR भी मांगेगा पानी, कीमत सिर्फ इतनी

Redmi K70 Pro:- फोन निर्माता कंपनी Redmi ने चीन में 29 नवंबर को एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित किया. इस इवेंट में ब्रांड ने कई प्रोडक्ट्स को पेश किया जिसमें Redmi Book 14 / 16 (2024), Redmi Watch 4 और Redmi Buds 5 Pro TWS शामिल हैं.  इसमें शुरु में Redmi K70 सीरीज कों पेश किया गया जिसमें K70, K70 Pro और K70e आते है. चीन के एक लीकर ने तीनों स्मार्टफोन्स के कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में पहले ही बता दिया था.

Redmi K70 स्पेशफिकेशन 

टिपस्टर के मुताबिक , Redmi K70 में ओमनीविजन OV50e 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. दूसरी तरफ Redmi K70 Pro में 50 मेगापिक्सल OV50e प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल OV50d टेलीफोटो कैमरा मिलने जा रहा है.

Redmi

Redmi K70 Pro स्पेसीफिकेशन 

Redmi K70e में 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा आएगा हालांकि, Redmi K70s सीरीज के कैमरा स्पेसफिकेशंस ऑफिशियल कंफर्म नहीं हो पाये है. Redmi K70e में MediaTek Dimensity 8300-Ultra चिपसेट आता है. इस फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक UFS स्टोरेज मिल सकती है. इस फोन में 90W चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी ऑफर की जा सकती है.

मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

Redmi K70e is में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच OLED डिस्प्ले मिल सकती है. Redmi K70 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट आता है. यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध होगा. इस फोन में 16GB RAM + 256GB स्टोरेज, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज जैसे कॉफिगरेशन देखने कों मिलेंगे.

यह भी पढ़े :- 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ मार्किट में Oppo का ये गजब का 5g फोन

इन कलर ऑप्शन में होगा उपलब्ध 

Redmi K70 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा. इस फोन में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,120mAh की बैटरी मिल सकती है. यह 16GB RAM + 256GB स्टोरेज, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज और 24GB RAM + 1TB स्टोरेज जैसे ऑप्शन में उपलब्ध हो जाएगा. Redmi K70 और Redmi K70 Pro में 120Hz OLED डिस्प्ले होगा जिसका 2K रेजॉल्यूशन होगा. Redmi K70 सीरीज एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर संचालित होगा. यह स्मार्टफोन आपको काले, सफेद, नीले और बैंगनी जैसे कलर्स ऑप्शन में मिलेगा.

Author Profile

Deep
My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.

Leave a Comment