Recharge Plan: सभी कंपनियों ने लांच कर दिया सबसे शानदार ऑफर बस एक रिचार्ज और सबकुछ फ्री

Recharge Plan :- रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, बीएसएनएल, और वोडाफोन आइडिया (VI) चारों टेलीकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहकों को 200 रुपये से कम में एक खास प्रीपेड प्लान Offer करते है. ये प्लान्स 199 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जों हर महीने रिचार्ज कराने के लिए 200 रुपये से कम ख़र्चा करते है. इसके अलावा, अगर आप सेकेंडरी सिम के लिए भी इन प्लान्स से रिचार्ज करते हैं तो भी ये प्लान शानदार है. आइए जानते हैं कि 199 रुपये वाले प्लान में आपको क्या-क्या Benefit Offer किए जाते है.

BSNL का 199 रुपये का प्लान

BSNL का 199 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. यह ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन और 2GB डेली डेटा Offer करता है. यानी की आपको इस प्लान के साथ टोटल 60GB डेटा दिया जाता है. 2GB FUP डेटा Use करने के बाद User के लिए गति 40 Kbps तक कम जों जाती है.

Recharge Plan

Airtel 199 रुपये Recharge Plan 

एयरटेल के इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी Offer की जाती है. इस प्लान के साथ ग्राहक को 3 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस का लाभ दिया जाता है. इस प्लान में Free हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन Offer किया जाता है. एयरटेल के इस प्लान के साथ 5 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है.

Also Read:- महंगे फोनों की वाट लगाने आया Motorola का ये सस्ता और लाजवाब कैमरे वाला 5g स्मार्टफोन

Vodaone Idea का 199 रुपये का प्लान

वोडाफोन आइडिया का 199 रुपये वाला यह रिचार्ज प्लान 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ मौजूद है. इस प्लान के साथ हर दिन 1GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है. यानि कि कुल 18GB हाई-स्पीड डेटा आपको  दिया जाता है. इसमें वीआई मूवीज़ और टीवी बेसिक का बंडल भी आता है. FUP डेटा के बाद स्पीड कम होकर 64 Kbps रह जाती है. डेटा बेनिफिट के अलावा, यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन भी दिए जाते है.

Reliance Jio का 199 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो का 199 रुपये वाला प्लान 23 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है. इस प्लान में ग्राहक के लिए हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है, यानी की प्लान में 34.5GB डेटा मिलता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और JioTV, JioCinema और JioCloud सहित Jio ऐप्स बेनिफिट भी मिलते है.

Author Profile

Deep
My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.

Leave a Comment