10 हजार रूपये से कम में मिल रहा है POCO का ये धांसू स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी और लुक है बहुत अमेजिंग

POCO C65:- पिछले महीने के शुरू होते ही मार्केट में एक नया बजट 4G फोन लॉन्च किया गया. इस फोन का नाम Poco C65 है जिसे पिछले महीने की शुरुआत में एक नए बजट 4G फ़ोन के रूप में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. अब यह फोन भारत में भी एंट्री करने वाला है. अफवाहे आ रही है कि ये फोन Redmi 13C का रीब्रांड होगा. कंपनी ने अब इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि POCO C65 भारत में किस दिन पेश होगा. आइये इस फोन से संबंधित सारी नई जानकारियां प्राप्त करते हैं.

POCO C65 15 दिसंबर को होगा लॉन्च

POCO India के X (ट्विटर) अकाउंट के जरिये शेयर की गई लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक , POCO C65 भारत में 15 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा. जो फोटो टीजर के द्वारा देखी गई है उसे यह साफ है कि डिज़ाइन वैश्विक मॉडल जैसा ही है. फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा. यह भी संभावना हो सकता है कि फोन में स्पेसिफिकेशंस भी बराबर हो. अगर इसमें मिलने वाली स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो POCO C65 में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.74-इंच का डिस्प्ले आता है, जो 1,600 x 720 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन देता है.

POCO

इन कलर ऑप्शन में मौजूद

इस पर किसी तरह की कोई भी खरोच ना आए इसके लिए यह फोन गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित है. इसके अलावा इसमें पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाता है. POCO C65 पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में USB-C पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, वाईफाई, NFC और ब्लूटूथ मिलते है. यह काले, नीले और बैंगनी कलर ऑप्शन में मौजूद है.

शानदार फोटो के लिए कई कैमरा मोड 

POCO C65 में डुअल रियर कैमरे आते हैं, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. सेल्फी के लिए, 8MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर आता है, इसके साथ ही फोन में फोटोज को बेहतर बनाने के लिए कई कैमरा मोड उपलब्ध है. POCO C65 को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर आता है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ Connected है.

MIUI 14 पर चलता है फ़ोन 

स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम और स्टोरेज के लिए एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जो 1TB तक की मेमोरी तक बढ़ाया जा सकता है. POCO के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी आती है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स MIUI 14 पर काम करता है. 

Author Profile

Deep
My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.

Leave a Comment