Motorola ने लांच कर दिया 12gb रैम के साथ धांसू 5g स्मार्टफोन कैमरा ऐसा की DSLR भी होगा फैल, दाम बेहद कम

Motorola G54 5G:- दिवाली आने वाली है, ऐसे में लोग इस त्यौहार पर अपने घर में कई नई चीज़ें लाना पसंद करते है. सभी कंपनियों की तरफ से भी दिवाली के मौके पर अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जाता है. ग्राहकों कों लुभाने के लिए नए नए Offer निकाले जाते है. इसी कड़ी में फिलहाल Online Shooping Application Flipkart पर फेस्टिवल Sale चल रही है. जी हाँ दिवाली के मौके पर Flipkart Big Diwali Sale चल रही है जिसका फायदा आप भी उठा सकते है. सेल में बहुत सारे गैजेट्स व फोन काफी सस्ते रेट पर मिल रहे है. सेल में आपको हाल ही में लॉन्च हुआ Motorola G54 5G भी मिलेगा.

Sale में ले सस्ते रेट पर Motorola G54 5G

ऐसे में आपको जरूर इस मौके का लाभ उठाना चाहिए. मोटोरोला जी54 5जी फोन को Flipkart Big Diwali Sale के तहत तगड़े डिस्काउंट के साथ मुहैया करवाया जा रहा है. इस सेल की शुरुआत 2 नवंबर कों हुई है और यह 11 नवंबर तक जारी रहेंगी. यह फोन भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया था जिनमें 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज तथा 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज आती है. फ्लिपकार्ट पर आपको फोन का 8GB रैम वेरिएंट 2,000 रुपये सस्ता तथा 12जीबी रैम वेरिएंट 3,000 रुपये सस्ता मिल रहा है. इस सेल के जरिये आप Motorola G54 5G 12GB मॉडल कों उतने रुपये में खरीदा सकते है जितने में 8GB RAM मॉडल लॉन्च हुआ था. इस सेल में मोबाइल फोंस पर डिस्काउंट तो दिया जाएगा ही वहीं SBI Card पर 10% छूट तथा No Cost EMI की सुविधा भी मिलेगी.

Motorola

यें रहे फ़ोन के शानदार फीचर्स

मोटो जी54 5जी फोन 20:9 Aspect Ratio पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलHD+ डिस्प्ले के लिए Supportive है. यह फोन स्क्रीन पंच-होल स्टाइल वाली है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी हुई है. यह मोबाइल डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर Work करता है. Motorola G54 5G फोन को दो मैमोरी वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. इसका बेस मॉडल 8जीबी RAM के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 12जीबी रैम मैमोरी के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इस मोटोरोला फोन में 1TB तक का मैमोरी कार्ड भी डाला जा सकता है.

यह भी पढ़े:-

फ़ोन में मिलती है 33W Turbo charging टेक्नोलॉजी

मोटो G54 5जी फोन शानदार 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है. इस जानदार बैटरी के साथ ही फोन में 33W Turbo charging टेक्नोलॉजी भी आती है जिससे फ़ोन 33 मिनट में 50% तथा 66 मिनट में ही 90% तक चार्ज हो जाता है. 5जी कैपेबिलिटी के बारे में बताये तो MOTO G54 5G फोन में 14 5G Bands आते है. ये सभी 5जी बैंड्स रिलायंस जियो तथा एयरटेल नेटवर्क पर अच्छी तरह से काम करते हैं.मोटो जी54 5जी फोन में Bluetooth 5.3 आता है जिसके साथ NFC, 5GHz Wi-Fi और GPS जैसे Options मिलते हैं. यह Hybrid Dual SIM फोन है जिसमें दो सिम कार्ड और 1 मैमोरी कार्ड साथ में लग सकते है.

फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा पर करता है काम 

मोटो जी54 5G एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च किया गया है. प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है. वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आईएमजी बीएक्सएम-8-256 जीपीयू मिलता है. फोटोग्राफी के लिए मोटो G54 5G फोन डुअल रियर कैमरा पर काम करता है. इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर उपलब्ध है जो ओआईएस फीचर्स से भरपूर है. तथा यह क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का मैक्रो + डेफ्थ सेंसर आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Author Profile

Deep
My name is Deep, I have done mass communication course from Makhanlal Chaturvedi University Bhopal and I have about 4 years of experience in Journalism, currently, I am working as a content writer on Tech Nut From 2023, I am Passionate in Gadgets News and Mobile Phones.

Leave a Comment