मात्र 9,700 रूपये में मिल रहा Motorola का 5g और वाटरप्रूफ मोबाइल मात्र 10 मिनट में होगा चार्ज, धांसू मोबाइल

Motorola Edge 40:- फेस्टिव सीजन के दौरान आपको बहुत सारे Sale देखने को मिली होगी. बड़ी-बड़ी शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर भी कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स व फोन इत्यादि पर छूट दी जा रही थी. अब दिवाली जा चुकी है और इसी के साथ सेल्फी खत्म हो चुकी है. अगर आप इस सेल का लाभ नहीं ले पाए तो बिल्कुल भी परेशान न हो. यदि आपका बजट भी काम है तो भी परेशानी की कोई बात नहीं है. आज हम आपके लिए एक ऐसा फोन लाए हैं जो दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ 5G फोन है. अच्छी बात यह है कि यह फोन 10000 से भी कम पैसों में उपलब्ध है.

Exchange Offer पर मात्र 10 हज़ार में ले सकते है Motorola Edge 40

हम जिस फ़ोन की बात कर रहे है उसका नाम Motorola Edge 40 है. यह ऐसा पहला फ़ोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर के साथ आता है.  इस फोन को 10 हजार से कम में खरीदने के लिए आपको बस एक्सचेंज ऑफर का Benefit लेना होता है. कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे पतला 5G फोन है, जो वॉटरप्रूफ IP68 रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फोन प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश और मेटल फ्रेम के साथ उपलब्ध है. इसमें सेगमेंट फर्स्ट 144 हर्ट्ज 3D कर्व्ड डिस्प्ले दी जाती है. फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले आता है, जो 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस के लिए सपोर्टिंव है.

Motorola

10 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज 

फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज Offer किया जाता है. यह 15 5G बैंड्स के लिए सहयोगी है. फोटोग्राफी के लिए, इसमेमं डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा आता है. सेल्फी के लिए, फोन मे 32 मेगापिक्सेल का कैमरा मौजूद है. फोन में 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि फोन 10 मिनट में फुल चार्ज होने की क्षमता रखता है. फोन में दमदार साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

सभी कलर ऑप्शन में उपलब्ध 

Motorola Edge 40 के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. पर फ्लिपकार्ट पर इस फोन कों पूरे 8,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद सिर्फ 26,999 रुपये में बेचा जा रहा है. फ्लिपकार्ट की तरफ से इस फोन पर फिलहाल 17,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है. इसका मतलब है कि यदि आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप उस पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में सफल हो जाते हैं, तो ऑफर के बाद फोन का Price सिर्फ 9,749 रुपये होगा. ऑफर फोन सभी कलर वेरिएंट (एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू, नेबुला ग्रीन, विवा मैजेंट) पर उपलब्ध है.

Author Profile

Mukul
Hello my name is Mukul Kumar. I am working as a content writer on Tech Nut since 2023. I have done master degree in commerce. My aim is that every Job Update should reach you as soon as possible

Leave a Comment