लड़कियों को दीवाना बनाने आया OnePlus का ये अमेजिंग फीचर्स वाला 5g फोन, मात्र 24 मिनट में होगा चार्ज कैमरा क्वालिटी जबर्दस्त

OnePlus Nord 4:- मार्केट में आए दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. फ्लैगशिप कीलर के नाम से अपनी पहचान रखने वाला वनप्लस भी अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. खबर आ रही है कि कंपनी ‘ऐस’ सीरीज़ के नए डिवाइस को तैयार करने में लगी हुई है.  यह OnePlusV Ace 3Vनाम के साथ टेक मार्केट में एंट्री करेगा. वनप्लस ऐस 3वी जहां चीन में लॉन्च होगा वहीं इस मोबाइल फोन कों भारत व ग्लोबल मार्केट में OnePlus Nord 4 के नाम से भी लाया जा सकता है.

OnePlus के इस फोन में मिलेगा डिस्प्ले सेंसर फिंगरप्रिंट

एक विदेशी टिपस्टर के जरिए इस फोन के बारे में जानकारी सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि Oneplus Ace 2 Pro के सक्सेसर को बनाया जा रहा है और इसे ऐस 3v के नाम से चीनी बाजार में पेश किया जाएगा. इस फोन की कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हुआ है जैसे यह फोन 1.5के रेजल्यूशन डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा तथा इसमें एमोलेड पैनल वाली स्क्रीन ऑफर की जाएगी. इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल सकता है.

OnePlus Nord 4

मिल सकता है क्वॉलकॉम का सबसे नया और एडवांस चिपसेट

लीक के अनुसार आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का सबसे नया और एडवांस चिपसेट देखने को मिलेगा. यह मोबाइल फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 पर लॉन्च किया जा सकता है जो 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार होगा.फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord 4/OnePlus Ace 3V में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है.  जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी ओआईएस सेंसर ऑफर किए जा सकते हैं. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

यह भी पढ़े :-

OnePlus Nord 3 5G 2 कलर में उपलब्ध 

OnePlus Nord 3 5G भी मार्केट में मौजूद है. इसमें पावर बैकअप के लिए 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी. मार्केट में यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है. 8जीबी रैम वेरिएंट के साथ 128जीबी स्टोरेज दी जाती है जिसके लिए 33,999 रुपये कीमत तय की गई है. वहीं बड़ा वेरिएंट 16 जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसके लिए 37,999 रुपये देने होते है. नोर्ड 3 5G फोन के दो कलर ऑप्शन मौजूद है जिनमें Tempest Gray और Misty Green कलर शामिल है. 

Author Profile

Mukul
Hello my name is Mukul Kumar. I am working as a content writer on Tech Nut since 2023. I have done master degree in commerce. My aim is that every Job Update should reach you as soon as possible

Leave a Comment